उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी वाहनों की नंबर प्लेट पर पंजीयन कोड अंग्रेजी के बजाय हिंदी में दिखाई देगा। राज्य के भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके लागू होने पर अब ‘UK’ की जगह ‘उ-ख’ से पंजीयन नंबर शुरू होगा।
राजभाषा को बढ़ावा देने की दिशा में नई पहल
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि भाषा विभाग ने परिवहन विभाग के पंजीयन कोड को हिंदी में अंकित करने की दिशा में यह नई पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राजभाषा अधिनियम 2009 के तहत विभिन्न शासनादेशों के माध्यम से सरकारी कार्यों में हिंदी भाषा के उपयोग पर जोर दिया गया है। इसी क्रम में यह कदम उठाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य के परिवहन विभाग द्वारा संभागीय और उप संभागीय परिवहन कार्यालयों को पंजीयन कोड केवल अंग्रेजी में आवंटित किए गए थे, जबकि उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में पहले से ही हिंदी में पंजीयन कोड जारी किए जा रहे हैं।
अब राजभाषा अधिनियम के प्रावधानों के तहत उत्तराखंड में भी वाहनों पर हिंदी पंजीयन कोड ‘उ-ख’ का प्रयोग किया जाएगा। इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद अब परिवहन विभाग इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।