लखनऊ के इंद्रा नगर की रहने वाली पीड़िता आगरा के मानसिक अस्पताल में भर्ती है। वह आगरा यूनिवर्सिटी के खंदारी कैंपस से इंजीनियरिंग कर रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि गाजीपुर चौजाखास के रहने वाले शिवांश सिंह ने 10 अगस्त को उसे हाईवे से जबरन कार में बैठाया, जिसमें एक ड्राइवर भी था।
कार के बीच में पर्दे लगे थे। चलती कार में शिवांश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने अगले दिन थाना सिकंदरा में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज शर्मा ने बताया कि जांच पड़ताल में आरोपी की लोकेशन जम्मू में पाई गई।
आरोपी छात्र अपनी बेगुनाही के साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए थाने आया था। प्रथम दृष्टया में मामला संदिग्ध लगा था। मंगलवार को पुलिस ने शिवांश को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
थाने के चक्कर लगाकर हार गई थी पीड़िता परेशां
पीड़िता आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार थाने और चौकियों के चक्कर काट रही थी, लेकिन आगरा पुलिस इस मामले में जरा भी रुचि नहीं ले रही थी। पीड़िता ने थाना सिकंदरा, न्यू आगरा, और हरिपर्वत के थानों के चक्कर लगाए, मगर कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।
रविवार को पीड़िता दोपहर 11 बजे खंदारी चौराहे पर बदहवास हालत में देखी गई। वहां उसने एक-एक करके अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई और लोग पीड़िता का न्यूड वीडियो शूट करने लगे। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां भी पीड़िता सीमा विवाद को लेकर ड्रामा करती रही।