जैसलमेर के रुणिचा में रामदेवरा मेला से लौट रहे श्रद्धालुओं की टवेरा गाड़ी एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। मवेशी के अचानक सामने आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों का इलाज कोटा अस्पताल में चल रहा है।

 

 

कोटा : राजस्थान में रामदेवरा मेला से लौट रहे श्रद्धालुओं की टवेरा गाड़ी सोमवार रात को कोटा-उदयपुर नेशनल हाईवे पर पलट गई। इस भीषण हादसे में 11 साल के बच्चे और 50 साल की महिला की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

टवेरा पलटी, एक दर्जन सवारों में मची चीख-पुकार

बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र के खड़ीपुर और करौंदी के बीच एक टवेरा गाड़ी पलट गई। गाड़ी में 10-12 लोग सवार थे, जो सभी कैथून इलाके के निवासी थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 11 साल के अमित और 50 साल की भंवरी बाई की मौत हो गई, जिनमें से भंवरी बाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

रात 12 बजे गाड़ी के सामने मवेशी आने से बड़ा हादसा

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हाईवे पर अचानक एक आवारा मवेशी आ जाने से टवेरा गाड़ी के चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। श्रद्धालु रामदेवरा और सांवरिया जी के दर्शन करके कोटा लौट रहे थे। रात 12 बजे के करीब गाड़ी के सामने मवेशी आने पर ब्रेक नहीं लगे, और गाड़ी रेलिंग से टकराकर पलट गई।

गाड़ी में फंसे 4 लोग, ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से निकाला

हादसे के बाद गाड़ी में चार लोग फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मेहनत से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि बाकी लोग गाड़ी के पलटने से दूर जा गिरे थे। अब पुलिस गाड़ी की हालत, चालक की स्थिति और टायर फटने की वजह से हुई दुर्घटना की जांच कर रही है।

 

By