अजमेर में बदमाशों ने दिन के उजाले में एक महिला को महिंद्रा की लग्जरी कार में जबरन डालकर उसका अपहरण कर लिया। लेकिन वहां मौजूद युवकों की सतर्कता और पुलिस की तेजी से उसकी जान बचा ली गई।
अजमेर: अजमेर में 14 सितंबर 2024 को सुबह करीब 7:45 बजे बदमाशों ने दिन के उजाले में एक महिला को महिंद्रा की लग्जरी कार में जबरन डालकर अपहरण कर लिया। घटनास्थल पर मौजूद कुछ युवकों ने इस वारदात का वीडियो बनाकर पुलिस को दे दिया। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही जनाना अस्पताल, कायड़, एमडीएस यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई।
Watch Video: अजमेर में बेखौफ घूम रहे बदमाश, दिनदहाड़े लग्जरी कार में महिला को डालकर किया अपहरण https://t.co/k4FO1ohkEB pic.twitter.com/eVWLH3ctBL
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) September 14, 2024
दिनदहाड़े महिला का अपहरण