दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की कार टक्कर से मौत गई है. मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई जो नांगलोई थाने में तैनात था. पहले कहा जा रहा था कि शराब सप्लायर ने संदीप को कार से कुचला है लेकिन पुलिस जांच में शराब का कोई मामला सामने नहीं आया है.
क्या हुआ था?
दरअसल कांस्टेबल संदीप रात को 2 बजे नांगलोई जा रहा था तभी उसने पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन को हाथ दिया. जैसे ही संदीप बाइक से आगे निकला तो पीछे से आरोपी ने रफ्तार बढ़ाकर टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस की जांच
पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है, लेकिन कार से शराब बरामद नहीं हुई है. वहीं कार चालक फरार हो गया है. वारदात रात करीब 3 बजे की है. मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंचे हुए हैं और घटना की जांच में जुटे हुए हैं. दिल्ली पुलिस मामले 103 BNS (मर्डर ) का केस दर्ज किया.
शराब माफिया का एंगल सामने नहीं आया
दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक इस मामले में शराब माफिया का एंगल सामने नहीं आया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक कार में बैठा शख्स अवैध शराब का काम करता है….. उस पर दो केस पब्लिक ड्रिंकिंग के दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.