दिल्ली के पटियाला कोर्ट से पॉक्सो एक्ट के आरोपों से बरी होकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत साधु-संतों ने किया। इस मौके पर बृजभूषण ने कहा कि 18 जनवरी 2023 को उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे थे और अब न्याय ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है।

उन्होंने कहा, “मैंने कहा था कि अगर आरोप साबित हुए तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा, और यह साबित हो गया है कि मैं निर्दोष हूं।” बृजभूषण ने न्याय व्यवस्था पर भरोसा जताया और कहा कि सत्य भले ही परेशान हो, पर कभी हारता नहीं।

पूर्व सांसद ने आरोप लगाने वालों पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “जो लोग मुझ पर आरोप लगाते थे, वे मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे और मेरे घर आना-जाना था। अब अगर उनके पास कोई सबूत है तो सामने आएं।”

कानून के दुरुपयोग पर उठाए सवाल

बृजभूषण ने बताया कि पॉक्सो एक्ट और यौन उत्पीड़न की धाराओं का मूल उद्देश्य बच्चों और महिलाओं का संरक्षण करना था, लेकिन इन धाराओं का गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई निर्दोष लोग झूठे मामलों के चलते अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसे दुरुपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और केवल असली अपराधियों को ही सजा मिले।

विरोधियों को दी चेतावनी

बृजभूषण ने कहा, “मैं हनुमान जी का भक्त हूं और जो मेरा विरोध करेगा, उसे भगवान सजा देंगे।” उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उनका विरोध करने वाले ही चुनावों में हार गए।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *