“लखीमपुर खीरी के राजन वर्मा का सपना पुलिस बनने का था। जब उसे नौकरी नहीं मिली, तो उसने पुलिस की वर्दी पहनकर महिला सिपाहियों को ठगना शुरू कर दिया। कई महिला सिपाहियों ने अब उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है।”

बरेली: यूपी के बरेली में पुलिस ने एक आठवीं पास राजन वर्मा को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस की वर्दी पहनकर 12 महिला सिपाहियों को शादी का झांसा देकर उनके साथ संबंध बनाए। उसने खुद को यूपी पुलिस का सिपाही बताकर इन महिला सिपाहियों से दो करोड़ रुपये की ठगी की और रेप के आरोप भी झेल रहा है। राजन उन महिला सिपाहियों को निशाना बनाता था जिनका सरनेम वर्मा था, और एक महिला सिपाही से तो उसने शादी भी की, लेकिन सच सामने आने पर शादी टूट गई।

“बरेली के एसपी राहुल भाटी के अनुसार, राजन वर्मा नामक आरोपी लखीमपुर खीरी का निवासी है। पहले एक सिपाही ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने पैसे लिए थे, जिसके बाद वह पुलिस के साथ उठने-बैठने लगा और पुलिस की वर्दी भी सिलवा ली। राजन पुलिस की वेबसाइट से महिला पुलिसकर्मियों की जानकारी इकट्ठा करता था और अपनी वर्दी पहनकर उन्हें धोखे में डालता था। वह महिला सिपाहियों के आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर बैंक लोन भी ले लेता था।”

महिला सिपाही के खाते से पैसे गायब होने लगे

बरेली की एक महिला सिपाही ने राजन वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि राजन ने उसके आधार और पैन कार्ड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए। जब महिला को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने पाया कि राजन ने उससे करीब 30 लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस पूछताछ में राजन ने 10 महिला सिपाहियों से धोखाधड़ी की बात कबूल की है और पैसे ठगने के बाद वह उनका संपर्क तोड़ देता था।

 

By