नई दिल्ली: तारीख थी 28 अगस्त 1984 और जगह ऑस्ट्रिया में एमेस्टेटन नाम का एक छोटा सा गांव। यहां रहने वाले जोसेफ फ्रिट्जल ने अपनी बेटी एलिजाबेथ को एक दरवाजा खोलने के बहाने, घर के नीचे बने तहखाने में बुलाया। बेटी जैसे ही वहां पहुंची, जोसेफ ने उसे बेहोश किया और उसी तहखाने में बंद कर दिया। इसके बाद अगले 24 साल तक एलिजाबेथ इसी तहखाने में बद रही। इस दौरान जोसेफ लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और इस दरिंदगी की वजह से एलिजाबेथ ने सात बच्चों को जन्म दिया।

24 साल की इस दर्दनाक कैद के बाद 26 अप्रैल 2008 को एलिजाबेथ किसी तरह उस तहखाने से बाहर निकली और पुलिस को अपनी आपबीती बताई। जिन सात बच्चों को एलिजाबेथ ने जन्म दिया, उनमें से तीन उसके साथ तहखाने में ही रहे। एक बच्चे को जोसेफ ने मार डाला था। बाकी तीन बच्चों को उसने अपनी नई पत्नी के साथ ऊपर ही पाला। पुलिस ने जोसेफ को गिरफ्तार किया और उसे उसके किए की सजा मिली।

16 साल बाद ब्राजील में ऐसी ही कहानी

इस घटना ने दुनिया भर में सनसनी फैला दी थी। समाज में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया। लेकिन, अब 16 साल बाद इससे भी ज्यादा खौफनाक कहानी सामने आई है। जहां एक हैवान बाप ने अपनी पत्नी, सात बेटियों और सास को 20 साल तक कैद में रखा। इस दरिंदे ने ब्राजील में अपनी ही बेटियों के साथ दुष्कर्म किया और जबरन उनका अबॉर्शन करवाया।

बीवी और सास को भी बनाया शिकार

लोगों ने इस कलयुगी बाप को ब्राजील का जोसेफ फ्रिट्जल नाम दिया है। 54 साल के इस शख्स को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब उसकी सात बेटियों में से एक ने उसे बहाने से नींद की गोलियां खिलाईं और भागकर पुलिस के पास पहुंची। पीड़ित लड़की की बात सुनते ही पुलिस भी हैरान रह गई। तुरंत टीमें भेजकर ब्राजील के नोवो ओरिएंटे इलाके में उसके घर पर छापा मारा गया।

20 साल से कैद थे पत्नी और बेटियां

पुलिस ने घर में छानबीन की, तो बगीचे में तीन बच्चों की लाशें गड़ी हुई मिलीं। सबसे हाल ही में मरने वाला बच्चा आठ महीने पहले का था। पुलिस ने घर के भीतर से तीन से 22 साल की सात बच्चियों को रेस्क्यू किया है। ये सब यहां 20 साल से कैद थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *