नौकरानी का रूम, छिपा हुआ कैमरा और सैकड़ों घंटों की रिकॉर्डिंग… बेहद डरावनी है भरोसे के कत्ल की ये कहानी

एक अच्छी नौकरी की चाहत और उम्मीदों को पूरा करने वाला करियर। बस इतनी सी ख्वाहिश थी उसकी। और इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए, 25 साल की उस महिला ने कल्चरल केयर ऑ पेयर के जरिए नैनी (बच्चों को संभालने वाली आया) का कोर्स किया। कोर्स कंपलीट हुआ तो उसी संस्थान से प्लेसमेंट के जरिए उसे एक रईस आदमी के यहां नौकरी मिली गई। लेकिन, अभी महज तीन हफ्ते ही बीते होंगे कि उसके साथ वो हुआ, जिसकी उसने कभी कल्पना तक नहीं की होगी।

दरअसल, इस घर में उसे नैनी के तौर पर चार बच्चों को संभालने की नौकरी मिली थी। घर के एक रूम में उसके रहने-सहने का भी इंतजाम था। सबकुछ ठीक चल रहा था कि एक दिन अचानक उसे कुछ शक हुआ। जब घर का मालिक ऑफिस चला गया तो उसने अपने रूम का दरवाजा बंद किया और छत पर लगे स्मोक अलार्म को चेक किया। हकीकत खुलते ही उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई।

इस स्मोक अलार्म के अंदर एक छिपा हुआ छोटा सा कैमरा था। जब उसने कैमरे के मेमोरी कार्ड को देखा तो हैरान रह गई। इस मेमोरी कार्ड में उसके निजी पलों की सैकड़ों घटों की रिकॉर्डिंग थी। कपड़े बदलने से लेकर नग्न अवस्था की फुटेज तक इस मेमोरी कार्ड में रिकॉर्ड हो चुकी थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे और आखिर उसके साथ ऐसा क्यों किया गया?

कैसे शुरू हुई ये पूरी कहानी

ये कहानी है केली एंड्रेड नाम की महिला की, जो कोलंबिया की रहने वाली है। साल 2021 में नैनी का कोर्स करने के बाद उसे न्यूयॉर्क में फास्ट-फूड के दिग्गज कारोबारी माइकल एस्पोसिटो के यहां नौकरी मिली थी। करोड़ों की कीमत वाली माइकल की हवेली में मरम्मत का कुछ काम चल रहा था और इसलिए उसका परिवार एक दूसरे घर में शिफ्ट हो गया। इस नए घर में ही केली को माइकल के चार बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी मिली।

नौकरी करते हुए केली को कुछ दिन बाद अजीब सा महसूस हुआ। उसने देखा कि उसका मालिक अक्सर उसके बेडरूम में सीलिंग स्मोक अलार्म के साथ छेड़छाड़ करता रहता है और लगातार उसकी जगह भी बदल देता है। शुरू के दो-चार दिन केली ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उसे लगा कि कुछ गड़बड़ है तो एक दिन उसने इस सीलिंग स्मोक अलार्म के चेक करने का फैसला लिया।

By