प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की सैन्य ताकत और साहस का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना का जीवंत उदाहरण है।
“आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है” – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “आज हर भारतीय का एक ही संकल्प है – आतंकवाद को जड़ से खत्म करना।” उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई को सटीक और साहसी बताया और कहा कि इससे दुनिया में भारत की ताकत और इच्छाशक्ति का संदेश गया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ – बदलते भारत की झलक
उन्होंने कहा, “यह अभियान दर्शाता है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं बैठता, बल्कि दृढ़ता और आत्मविश्वास के साथ जवाब देता है।” यह नया भारत है – निर्भीक, निर्णायक और आत्मनिर्भर।
From Maoist strongholds to progress hubs: PM Modi highlights transformation in Gadchiroli, Dantewada in Mann ki Baat
Read @ANI Story | https://t.co/2EefGnTeRp#PMModi #MannKiBaat #Gadchiroli #OperationSindoor pic.twitter.com/eZMkx77Ttr
— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2025
देशभर में तिरंगा यात्राएं, युवाओं में जोश
पीएम मोदी ने बताया कि देशभर में हजारों लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे, सेना के शौर्य को नमन किया और देशभक्ति का प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ जैसे शहरों में हजारों युवाओं ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए नाम दर्ज कराया।
बच्चों को दिया गया ‘सिंदूर’ नाम, भावनात्मक जुड़ाव की मिसाल
प्रधानमंत्री ने बीकानेर यात्रा का ज़िक्र करते हुए बताया कि वहां एक बच्चे ने उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पेंटिंग भेंट की। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नवजातों का नाम ‘सिंदूर’ रखा जा रहा है – यह इस अभियान के भावनात्मक असर को दर्शाता है।
#WATCH | Delhi | On PM Narendra Modi’s ‘Mann Ki Baat’ program, BJP MP Manoj Tiwari says, “Mann ki Baat is a program where the Prime Minister talks people’s achievements shared with him through letters… This is a huge centre of information…”
On NITI Aayog CEO BVR… pic.twitter.com/FML3EoHFBI
— ANI (@ANI) May 25, 2025
सेना के सम्मान में कविताएं, गीत और पेंटिंग्स
मोदी ने बताया कि सोशल मीडिया पर देशभर के लोग कविताएं, देशभक्ति गीत और चित्रों के ज़रिए सेना और राष्ट्र को सलाम कर रहे हैं। यह जनभागीदारी भारत की आंतरिक शक्ति का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री की अपील – राष्ट्र की सुरक्षा में भागीदार बनें
कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी ने कहा, “हम सभी को मिलकर यह संकल्प लेना है कि देश की एकता और सुरक्षा के लिए सदैव सजग और समर्पित रहेंगे। यही भावना भारत को आतंक के खिलाफ लड़ाई में जीत दिलाएगी।”