देहरादून। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर और विश्व कप विजेता स्नेह राणा शनिवार को जब देहरादून पहुंचीं तो जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़ों की गूंज और “भारत माता की जय” के नारों के बीच उत्तराखंड की इस बेटी पर फूलों की वर्षा की गई।

स्नेह राणा ने महिला वनडे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। चोट से उबरने के बाद मैदान पर उनकी दमदार वापसी ने पूरे देश को प्रभावित किया। मूल रूप से देहरादून के सिनेोला गांव की रहने वाली स्नेह का स्वागत करने परिवार, समर्थक और खेल प्रेमी भारी संख्या में पहुंचे। उनके भाई कमल राणा ने कहा कि स्नेह की मेहनत और दृढ़ निश्चय ने पूरे उत्तराखंड का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में स्नेह राणा ने कहा, “यह जीत पूरे देश और हमारी टीम की मेहनत का परिणाम है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात बेहद यादगार रही, उन्होंने हमें और बेहतर करने की प्रेरणा दी।”
मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई, ₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा को फोन पर बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा, “स्नेह राणा ने समर्पण और प्रतिभा के दम पर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता राज्य की सभी बेटियों के लिए प्रेरणादायक है।” मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से ₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी किया सम्मान
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्नेह राणा के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्नेह की यह उपलब्धि साबित करती है कि उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं।
स्नेह राणा ने जताया आभार
स्नेह राणा ने कहा, “मैं उत्तराखंड और देशवासियों के प्यार के लिए आभारी हूं। मेरा लक्ष्य आगे भी देश और अपने प्रदेश का नाम ऊंचा करना है। उम्मीद है, मेरी यह सफलता पहाड़ की और बेटियों को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।”
