फिल्म और टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता अच्युत पोतदार का 18 अगस्त 2025 को निधन हो गया। 91 साल की उम्र में उन्होंने ठाणे के जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले कुछ समय से वह बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार 19 अगस्त को ठाणे में किया जाएगा।

achyut potdar

फिल्मों और धारावाहिकों में यादगार किरदार

अच्युत पोतदार ने अपने करियर में ‘3 इडियट्स’, ‘अर्ध सत्य’, ‘ये दिल्लगी’ जैसी फिल्मों से लेकर ‘वागले की दुनिया’, ‘भारत की खोज’, ‘माझा होशिल ना’ जैसे धारावाहिकों में बेहतरीन अभिनय किया। उनकी सरल लेकिन दमदार अदाकारी ने उन्हें दर्शकों के बीच खास जगह दिलाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Pravah (@star_pravah)

प्रोफेसर से सेना और फिर अभिनेता बनने का सफर

फिल्मों में आने से पहले वह रीवा में प्रोफेसर थे। इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना जॉइन की और 1967 में कैप्टन पद से रिटायर हुए। बाद में वह 25 साल तक इंडियन ऑयल में नौकरी करते रहे। नौकरी के साथ-साथ वह थिएटर और नाटकों से जुड़े रहे और 1980 में ‘आक्रोश’ फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखा।

achyut potdar

उनके जाने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने एक अनुभवी और बहुमुखी कलाकार खो दिया है। फैंस और कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *