किच्छा: कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार शाम को हमला कर दिया गया. मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश हमलावरों ने लाठी और लोहे की रॉड से सौरभ पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए.

सौरभ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, सौरभ रविवार शाम आवास विकास क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं.

हमले की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और समर्थक अस्पताल पहुंच गए. स्थिति को देखते हुए अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

विधायक तिलक राज बेहड़ ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समझौते के बहाने उनके बेटे को पुलिस चौकी बुलाया गया और उसी दौरान सुनियोजित तरीके से उस पर हमला कराया गया. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *