चमोली: नंदप्रयाग–नंदानगर मोटर मार्ग पर सेरा गांव के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नंदानगर से नंदप्रयाग की ओर जा रही एक अल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. थाना नंदानगर की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद चालक को खाई से बाहर निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सेरा गांव निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र हिम्मत सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह नंदानगर बाजार से अपने गांव लौट रहे थे. हादसे में वाहन संख्या UK11 TA 3251 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

थाना नंदानगर पुलिस ने बताया कि रविवार देर शाम जाखणी, नंदानगर क्षेत्र में वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर चालक खाई में पड़ा मिला, जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने सहित आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में मसूरी के कैंपटी फॉल क्षेत्र में कार खाई में गिरने से एक युवक की जान चली गई थी. वहीं रविवार को हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर कटारपुर गांव के पास कार और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *