अल्मोड़ा/रामनगर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र से मंगलवार सुबह एक बार फिर दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) की यात्री बस अनियंत्रित होकर सैलापानी बैंड के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रेस्क्यू अभियान में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दुर्घटनाग्रस्त बस केएमओयू लिमिटेड की है, जिसका पंजीकरण संख्या यूके 07 पीए 4025 बताई जा रही है। बस सोमवार सुबह 11 बजे रामनगर से द्वाराहाट नोबाड़ा के लिए रवाना हुई थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बस द्वाराहाट नोबाड़ा से रामनगर के लिए चली, लेकिन करीब सुबह 8 बजे सैलापानी बैंड के समीप हादसे का शिकार हो गई। बस में कुल 19 यात्री सवार थे। राहत की बात यह रही कि बस चालक और परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सभी रेस्क्यू टीमें तत्काल मौके पर भेज दी गई थीं। घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है।

ALMORA BUS ACCIDENT

जिला प्रशासन के मुताबिक, मृतकों में 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान गोविंद बल्लभ (80 वर्ष), पार्वती देवी (75 वर्ष), रिटायर्ड सूबेदार नंदन सिंह (65 वर्ष), तारा देवी (50 वर्ष), गणेश (25 वर्ष), उमेश (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य मृतक की शिनाख्त की जा रही है।

हादसे में घायल हुए लोगों में नंदा बल्लभ, राकेश कुमार, नंदा देवी, हंसी सती, मोहित सती, बुद्धिबल्लभ भगत, हरीश चंद्र, भूपेंद्र सिंह अधिकारी, जितेंद्र रेखाड़ी, बस चालक नवीन चंद्र तिवारी, हिमांशु पालीवाल और प्रकाश चंद्र शामिल हैं।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भिकियासैंण–विनायक मार्ग पर बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं और पूरे मामले की लगातार निगरानी की जा रही है।

गौरतलब है कि सल्ट तहसील क्षेत्र में 14 महीनों के भीतर यह दूसरा बड़ा बस हादसा है। इससे पहले नवंबर 2024 में मारचूला क्षेत्र में हुए भीषण बस हादसे में 36 लोगों की मौत हुई थी, जिसने प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *