रुद्रपुर। नववर्ष से पहले उधम सिंह नगर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोतवाली आईटीआई थाना पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करीब 40 लाख रुपये की नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों की खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार, जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना आईटीआई क्षेत्र में नशीली दवाइयों की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने दड़ियाल फ्लाईओवर के पास, बाजपुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे संयुक्त छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पराली के नीचे प्लास्टिक की काली पन्नी में छिपाकर रखी गई 17 गत्ते की पेटियों से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गईं। बरामद सामग्री की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, बरामद दवाइयों में 12,250 NRx Buprenorphine Injection, 49,920 Spasmo Capsules, 64,560 Spasmore Capsules, 51,360 Proxiohm-Spas Capsules और 1,74,000 OHMS Alpha टैबलेट शामिल हैं। ये सभी दवाइयां नियंत्रित श्रेणी की हैं, जिनका इस्तेमाल अवैध नशे के कारोबार में किया जाता है।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बरामद दवाइयों को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही पुलिस तस्करों की पहचान, उनके नेटवर्क और सप्लाई चेन की जानकारी जुटाने के लिए गहन जांच में लगी हुई है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। युवाओं को नशे से दूर रखने और जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

गौरतलब है कि इससे पहले 16 दिसंबर को भी उधम सिंह नगर पुलिस ने कोतवाली काशीपुर और एसओजी काशीपुर की संयुक्त कार्रवाई में एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 43,950 नशीले इंजेक्शन बरामद किए थे। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *