पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में 21वें राष्ट्रीय युवा जागरण महोत्सव ‘युवा–2026’ का सोमवार से शुभारंभ हुआ। यह महोत्सव 15 जनवरी तक चलेगा, जिसमें देशभर से आए युवा, शिक्षाविद, शोधार्थी और विशेषज्ञ सहभागिता करेंगे। आयोजन का उद्देश्य युवा शक्ति को संवाद, चिंतन और राष्ट्र-निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ना है।

पूर्व अधिष्ठाता कृषि डॉ. एस.के. कश्यप ने बताया कि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती से जुड़ा है। उनके विचारों में युवा देश की प्रगति की सबसे मजबूत आधारशिला हैं। इसी प्रेरणा के तहत 12 और 13 जनवरी को ‘मंथन’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने जानकारी दी कि मंथन के अंतर्गत आईआईटी कानपुर, आईसीएआर–आईएआरआई, आरएलबीसीएयू झांसी, डुवासू मथुरा, उत्तरांचल विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय समेत देश के 30 से अधिक विश्वविद्यालयों और संस्थानों से शोधपत्र प्रस्तुति के लिए प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।

14 और 15 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘उद्भव’ आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का विषय होगा— “डिजिटल अर्थव्यवस्था भारतीय युवाओं की वास्तविक आवश्यकताओं को पूर्ण रूप से पूरा करने में सक्षम है”। यह प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिभागी अपनी तार्किक क्षमता और वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

डॉ. कश्यप ने बताया कि इस वर्ष का सम्मेलन “सांस्कृतिक जड़ें और डिजिटल शक्ति: तकनीकी नवाचार के माध्यम से सांस्कृतिक सुदृढ़ीकरण और राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर केंद्रित है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य डिजिटल युग में सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखते हुए युवाओं को राष्ट्र-निर्माण के लिए प्रेरित करना है।

इन विशिष्ट अतिथियों की रहेगी सहभागिता:
महोत्सव में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी आत्मश्रद्धानंद, पद्मश्री चैतराम पंवार, ग्रींस एंड ग्रेन्स के संस्थापक प्रतीक शर्मा, इंटेल कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष व सॉफ्टवेयर इंजीनियर चावन मेहरा, अखिल भारतीय आईटी प्रमुख हार्दिक मेहता तथा चाणक्य आन्वीक्षिकी के लेखक एवं निदेशक डॉ. राधाकृष्णन पिल्लै सहित अनेक प्रतिष्ठित अतिथि शिरकत करेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *