सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा मामला वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है। बिहार के सहरसा जिले में एक शादी समारोह के दौरान दो दोस्तों ने खाने की टेबल पर ऐसा कारनामा कर दिया कि वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए।

शादी का खाना बना चर्चा का विषय

शादी में शामिल होने आए दो युवक जैसे ही खाने की टेबल पर पहुंचे, उनके सामने कई लजीज व्यंजन परोसे गए। मगर उनकी नजर जैसे ही मछली पर पड़ी, वो खुद पर काबू नहीं रख सके। फिर क्या था – दोनों ने मिलकर 25 किलो मछली खा डाली।

हड्डियों का अंबार देख लोग रह गए सन्न

वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मछली की हड्डियों से पूरी टेबल भर चुकी है। आसपास खड़े मेहमानों की आंखें खुली की खुली रह गईं। वहीं, खाने की व्यवस्था संभाल रहे व्यक्ति ने तो सिर पकड़ लिया और कान पकड़कर बैठ गया।

नेटिज़न्स ने लिया मजे, वीडियो हुआ वायरल

यह नज़ारा जैसे ही कैमरे में कैद हुआ, इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। लोग इस ‘फिश फेस्ट’ को देखकर चुटकुले बना रहे हैं। कोई उन्हें “देश के सबसे बड़े मछली प्रेमी” बता रहा है तो कोई कह रहा है, “ऐसे मेहमान रोज न आएं!”

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *