भारत और अमेरिका के रिश्तों को दुनिया भर में मजबूत और रणनीतिक साझेदारी का उदाहरण माना जाता है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ताजा बयान इस दोस्ती पर सवाल खड़े कर रहा है। ट्रंप ने एक बार फिर iPhone निर्माता कंपनी Apple को धमकी भरे लहजे में कहा है कि अगर भारत में बने iPhone अमेरिका में बेचे गए, तो कंपनी को 25% भारी टैक्स देना पड़ेगा।
ट्रंप को नहीं पसंद भारत में iPhone बनना
Apple बीते कुछ समय से चीन की जगह भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बना रहा है। भारत में iPhone के कई मॉडल बनना शुरू हो चुके हैं, लेकिन ट्रंप इस बदलाव से नाराज हैं। उनका कहना है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone को अमेरिका में ही बनाया जाना चाहिए।
ट्रंप ने कहां दिया बयान?
ट्रंप ने यह बयान अपनी सोशल मीडिया साइट Truth Social पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा:
“मैं पहले ही Apple के CEO टिम कुक को साफ कर चुका हूं कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone भारत या किसी अन्य देश में नहीं बनने चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो Apple को 25% आयात कर देना होगा।”
पहले भी कर चुके हैं आपत्ति
डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। हाल ही में दोहा में एक बिजनेस इवेंट के दौरान भी उन्होंने Apple को सलाह दी थी कि वह भारत में उत्पादन से बचे।
विशेषज्ञों की राय
तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ट्रंप की बात मानी गई और टैरिफ लगाया गया, तो इससे iPhone की कीमतों में इजाफा हो सकता है। इससे अमेरिकी बाजार में Apple की बिक्री पर बुरा असर पड़ेगा। साथ ही, Apple जैसी कंपनियों का भारत में निवेश करने का मन भी बदल सकता है।
Apple क्यों शिफ्ट कर रहा है मैन्युफैक्चरिंग?
चीन में बढ़ते राजनीतिक तनाव और अमेरिकी टैक्स नीति की वजह से Apple अब भारत जैसे देशों में उत्पादन को प्राथमिकता दे रहा है। भारत को इससे रोजगार और निवेश के रूप में फायदा हो रहा है, लेकिन ट्रंप इसे अमेरिका के आर्थिक हितों के खिलाफ मानते हैं।