खटीमा। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के अथक संघर्ष और बलिदान के कारण ही हमें अलग राज्य का गौरव प्राप्त हुआ है। अब समय है कि हम उनके सपनों के अनुरूप एक समृद्ध, मजबूत और आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण करें।

रविवार को खटीमा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में यशपाल आर्य ने राज्य आंदोलन में शहादत देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि उत्तराखंड आज रजत जयंती मना रहा है, लेकिन राज्य आज भी मूलभूत सुविधाओं, रोजगार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रहा है। पहाड़ों से पलायन लगातार बढ़ रहा है और बेरोजगारी चिंता का विषय बनी हुई है।

कार्यक्रम के उपरांत नेता प्रतिपक्ष ने लोनिवि अतिथि गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन की मजबूती और जनहित के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में डॉ. गणेश उपाध्याय, रेखा सोनकर, उमेश राठौर, हरीश दुबे, नवतेज पाल, इंद्रपाल आर्य, नरेंद्र आर्या और कृष्णा नेगी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *