योग गुरु स्वामी रामदेव ने शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को ऐलान किया कि भारत अब अमेरिका की राजनीतिक और आर्थिक दबंगई को चुनौती देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि रूस, चीन, यूरोप और मध्य एशिया के कई देशों के साथ मिलकर भारत एक नया विश्व गठबंधन बना रहा है, जो पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक बदलाव होगा।

Baba_Ramdev_DSC5865_copy

रामदेव ने कहा कि भारत ने झुकने की जगह अब डटकर खड़े होने का फैसला किया है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बताने वाले यह समझ लें कि यह न केवल जीवित है बल्कि लगातार मजबूत हो रही है।”

इतिहास का हवाला देते हुए रामदेव ने कहा कि कभी भारत की अर्थव्यवस्था 400-500 ट्रिलियन डॉलर की हुआ करती थी, जिसे पहले मुगलों और फिर अंग्रेजों ने लूटा। बावजूद इसके भारत आज भी मजबूती से खड़ा है और अब समय है कि देश आत्मनिर्भर बने तथा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे।

उन्होंने आगे कहा कि अगर रूस, चीन, भारत और यूरोप-मध्य एशिया के कुछ देश साथ आ गए तो अमेरिका और ट्रंप की साम्राज्यवादी नीतियों का अंत तय है।

पाकिस्तान पर टिप्पणी

पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर तंज कसते हुए रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान जिन बमों का घमंड करता है, वे उसके अपने नहीं हैं बल्कि दूसरे देश के नियंत्रण में हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को पहले ही घुटनों पर ला दिया है और उसकी परमाणु धमकी सिर्फ “गीदड़ भभकी” साबित हुई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *