दिल्ली पुलिस ने 32 छात्राओं के यौन शोषण और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी स्वयंभू स्वामी चैतन्यानंद को रविवार तड़के आगरा से गिरफ्तार कर लिया। वह ताजगंज स्थित होटल द फर्स्ट में स्वामी पार्थ सारथी के नाम से ठहरा हुआ था। पुलिस टीम ने सुबह 3.30 बजे होटल पहुंचकर उसे कमरे से हिरासत में लिया।
सूत्रों के मुताबिक, चैतन्यानंद कई दिनों से आगरा में छिपा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। होटल स्टाफ ने बताया कि वह शनिवार शाम एक परिचित के साथ आया था और कमरे में अकेला ठहरा था।
चैतन्यानंद पर आरोप है कि उसने छात्राओं के बाथरूम में गुप्त कैमरे लगाकर उनकी रिकॉर्डिंग की और विदेश घुमाने के नाम पर उन्हें बरगलाया। इसके अलावा, उस पर श्रृंगेरी शारदा पीठम और उसके शैक्षणिक संस्थान के धन के गबन का भी आरोप है। हाल ही में दिल्ली की अदालत ने इस वित्तीय मामले में उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। लंबे समय से उसकी तलाश कर रही पुलिस ने आखिरकार आगरा से उसे पकड़ लिया।