राजधानी लखनऊ के खुर्रमनगर इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती बाइक पर पीछे बैठी है और आगे बाइक चला रहे युवक को बार-बार चप्पलों से मार रही है। हैरानी की बात यह है कि युवक कुछ नहीं कहता और चुपचाप बाइक चलाता रहता है।
करीब 20 सेकंड के इस वीडियो में युवती ने युवक को लगभग 14 बार चप्पलों से पीटा। वीडियो में वह बार-बार इशारा कर रही है कि बाइक रोक दी जाए, लेकिन युवक बिना रुके बाइक चलाता नजर आता है। अभी तक युवक और युवती की पहचान नहीं हो सकी है, और न ही इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। वीडियो में बाइक का नंबर भी साफ नहीं दिख रहा।
बाइक पर बैठकर युवक को चप्पल से पीटती दिखी लड़की, वीडियो वायरल
लखनऊ में बाइक के पीछे बैठकर युवक को पीटते नजर आई रही है लड़की, वायरल वीडियो को देखकर लग रहा है कि लड़की युवक को बाइक रोकने के लिए कह रही है… वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस.#lucknow… pic.twitter.com/ZleiSP7oV9
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) May 20, 2025
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “युवक ने जरूर कोई बड़ी गलती की होगी, तभी वह चुपचाप मार खा रहा है।” वहीं दूसरे ने टिप्पणी की, “आजकल रिश्तों में सम्मान की कमी होती जा रही है, जब तक एक-दूसरे को सम्मान नहीं देंगे, तब तक कोई भी रिश्ता नहीं टिक सकता। लड़कों ने अपना आत्मसम्मान खो दिया है।”