रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को गुप्तकाशी पहुंचे, जहां उन्होंने बाल वैज्ञानिकों के साथ संवाद किया और राज्य स्तरीय चतुर्थ सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन किया। यह आयोजन उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (U-COST) द्वारा पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, गुप्तकाशी में 15 और 16 अक्तूबर को किया जा रहा है।
कार्यक्रम में चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चंपावत जिलों के 240 बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने बाल वैज्ञानिकों के नवाचार और जिज्ञासा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करते हैं और राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।