उत्तर प्रदेश के मेरठ में टोल प्लाज़ा पर सेना के जवान की पिटाई का मामला गंभीर होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बड़ी कार्रवाई की है। टोल संचालित करने वाली कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है और उसकी सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यही नहीं, भविष्य में यह कंपनी किसी भी टोल प्लाज़ा की बोली में शामिल भी नहीं हो पाएगी।

NHAI ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा और निर्बाध यात्रा उसकी प्राथमिकता है और टोलकर्मियों का ऐसा रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने इस घटना में शामिल 6 टोलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना 17 अगस्त को मेरठ–करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-709A) स्थित भूनी टोल प्लाज़ा पर हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दर्जनभर टोल कर्मचारियों को सेना के जवान कपिल कावड़ को लाठी-डंडों से पीटते और गालियां देते देखा गया। हमलावरों ने जवान को खंभे से बांधकर उसके हाथ पीछे मोड़ दिए थे।

कपिल भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट से जुड़े हैं। वह छुट्टियों के बाद श्रीनगर पोस्ट पर लौट रहे थे। मेरठ से दिल्ली एयरपोर्ट जाते समय लंबा जाम देखकर उन्होंने टोलकर्मियों से जल्दी निकलने की गुजारिश की, क्योंकि उनकी फ्लाइट छूट सकती थी। इसी बात पर विवाद बढ़ा और हिंसा में बदल गया।

जवान के चचेरे भाई की भी पिटाई की गई। परिवार की शिकायत पर सरूरपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और अब कंपनी पर बड़ी गाज गिरी है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *