मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात भूनी टोल प्लाजा पर बड़ा विवाद हो गया। यहां टोल टैक्स को लेकर हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और टोल स्टाफ ने सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीट दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ड्यूटी पर लौट रहा था जवान
पीड़ित जवान की पहचान कपिल (26), पुत्र कृष्णपाल निवासी गोटका गांव, मेरठ के रूप में हुई है। कपिल भारतीय सेना में सिपाही है और वर्तमान में श्रीनगर में तैनात है। एक महीने की छुट्टी खत्म कर वह रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकला था। सोमवार सुबह उसकी फ्लाइट श्रीनगर के लिए थी।
टोल टैक्स पर मचा घमासान
कार से यात्रा कर रहे कपिल ने टोल प्लाजा पर अपना आर्मी कार्ड दिखाया और खुद को स्थानीय निवासी बताते हुए छूट की मांग की। लेकिन टोल स्टाफ ने टोल टैक्स की मांग पर ज़ोर दिया। इसी बात पर बहस बढ़ी और सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्टू और कर्मचारी अमित भी वहां पहुंच गए।
खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई
आरोप है कि टोल कर्मियों ने कपिल को जबरन पकड़कर खंभे से बांध दिया और लाठी-डंडों से पीट डाला। मारपीट में जवान की नाक और सिर पर चोट आई। वहीं झगड़े में टोल स्टाफ के दो कर्मचारी भी घायल हुए।
ग्रामीणों का गुस्सा और पुलिस की दखल
जवान ने फोन कर अपने परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में ग्रामीण और विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अभिषेक चौहान मौके पर पहुंचे और टोल पर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपियों को तुरंत हटाने और टोल का ठेका रद्द करने की मांग की। पुलिस बल के पहुंचने के बाद ही स्थिति नियंत्रित हो सकी।
दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जांच जारी
मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने सरूरपुर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। जवान का आरोप है कि टोल कर्मियों ने उसका कार्ड छीनकर बुरी तरह पीटा, जबकि टोल स्टाफ ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले फौजी ने ही हमला किया।
थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि घटना का वीडियो मिला है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।