हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार किए गए देवेंद्र सिंह ढिल्लों ने पूछताछ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। देवेंद्र ने कबूल किया है कि उसे हनी ट्रैप में फंसाकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर मजबूर किया गया। इस पूरे मामले में ‘मैडम X’ नाम की एक महिला का अहम किरदार सामने आया है, जो पहले भी कई भारतीय युवकों को जाल में फंसा चुकी है।
करतारपुर यात्रा बनी जासूसी की शुरुआत
देवेंद्र ने बताया कि वह करीब 3000 लोगों के जत्थे के साथ करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा पर गया था, जिसमें 125 लोग हरियाणा से थे। बाघा बॉर्डर पर उसकी मुलाकात ‘विक्की’ नाम के एक पाकिस्तानी युवक से हुई, जिसने खुद को मददगार बताते हुए देवेंद्र को पाकिस्तान में घुमाया, पूजा करवाई और फिर उसे लाहौर में अपने दोस्त अरसलान से मिलवाया।
होटल में हुई ‘मैडम X’ से नजदीकी
अरसलान की एक महिला मित्र से होटल में मुलाकात के बाद देवेंद्र का उससे संपर्क बढ़ा। दोनों ने नंबर और इंस्टाग्राम आईडी का आदान-प्रदान किया और एक साथ शॉपिंग भी की। लेकिन भारत लौटने के बाद वह युवती अचानक देवेंद्र को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर देती है। इसके बाद विक्की ने देवेंद्र से कहा कि वह एक भारतीय QR कोड पर ₹1500 भेज दे, ताकि एक गरीब की मदद हो सके। देवेंद्र ने बिना शक किए पैसे भेज दिए।
ISI एजेंट की साजिश में मांगा गया भारतीय सिम
इसके बाद विक्की ने देवेंद्र से एक भारतीय सिम कार्ड की मांग की। देवेंद्र के मुताबिक, उसने पहले खुद ही विक्की से संपर्क किया था ताकि करतारपुर में पूजा कर सके। अब सुरक्षा एजेंसियां उस सिम कार्ड की जांच कर रही हैं, जिससे देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियों का लीक होना सामने आया है।
ऐसे हुआ देवेंद्र का भंडाफोड़
11 मई को गुहला थाने में एक सिक्योरिटी एजेंट ने शिकायत दी थी कि देवेंद्र ने फेसबुक पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जबकि उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है। 13 मई को पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। रिमांड के दौरान उसके मोबाइल से पाकिस्तान को भेजी गई संवेदनशील जानकारियों के प्रमाण मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
‘मैडम X’ का ISI से गहरा कनेक्शन
जांच में सामने आया है कि जिस महिला ने देवेंद्र को फंसाया, उसने पहले भी कई भारतीय युवकों को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की है। वह ISI की साजिश का अहम हिस्सा है, जो सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर भारतीय युवकों को फंसाती है और जासूसी जैसे काम करवाती है।
एजेंसियां सतर्क, कई अन्य नाम जांच के घेरे में
देवेंद्र ने यह भी बताया कि ISI के निशाने पर कई अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स भी हैं। अब सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क की जांच कर रही हैं और देवेंद्र के बयान के आधार पर अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।