देहरादून/ऋषिकेश: गढ़वाल आयुक्त ने बदरीनाथ धाम में सिंहद्वार से आगे मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। चमोली जिला प्रशासन को मोबाइल जमा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। यह कदम धार्मिक स्थलों पर रील और ब्लॉग बनाने से होने वाले विवादों को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

ऋषिकेश के ट्रांजिट कैंप में आयोजित बैठक में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, और पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग के डीएम व एसपी मौजूद रहे। बैठक में चारधाम यात्रा 2026 की तैयारी, सुरक्षा और यात्रा प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
शीतकालीन यात्रा के आंकड़े:
-
बाबा केदार (ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ): 17,000 श्रद्धालु।
-
बदरीनाथ धाम (पांडुकेश्वर व नृसिंह मंदिर, जोशीमठ): 6,400 श्रद्धालु।
-
यमुनोत्री धाम (खरसाली): 1,017 श्रद्धालु।
-
गंगोत्री धाम (मुखवा): 3,300 श्रद्धालु।
उत्तराखंड सरकार बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शीतकालीन यात्रा का प्रचार-प्रसार कर रही है। जो तीर्थयात्री मुख्य चारधामों तक नहीं पहुँच पाते, वे शीतकालीन प्रवास स्थलों पर पूजा-अर्चना और दर्शन कर सकते हैं।
