किच्छा। मुख्य बाजार में शुक्रवार को भाजपा किच्छा नगर मंडल और देवभूमि व्यापार मंडल की ओर से ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिरकत की और हाल ही में घटाई गई जीएसटी दरों को ऐतिहासिक निर्णय बताया।

राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किए जा रहे आर्थिक सुधारों से जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। जीएसटी दरों में कमी से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती हुई हैं, महंगाई पर नियंत्रण होगा और छोटे व्यापारियों व उद्यमियों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने इसे त्योहारी सीजन के लिए बाजार में नई रौनक का कारक बताया।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी प्रशंसा की और कहा कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है, जिससे प्रदेश के हर वर्ग तक लाभ पहुंच रहा है।

कार्यक्रम में व्यापारियों और पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि व्यापारी घटाई गई दरों की जानकारी ग्राहकों तक पहुंचाएं और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें, जिससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिले।

इस मौके पर गोल्डी गोराया, विजय अरोड़ा, मनमोहन सक्सेना, नितिन फुटेला, अमन मदान, सुरेंद्र चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत करते हुए इसे जनहितकारी कदम बताया।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *