मध्य पूर्व में हालात लगातार विस्फोटक हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास से कहा है कि अगर उसने शांति समझौते को अस्वीकार किया तो उसे “भयंकर अंजाम” भुगतना पड़ेगा। वहीं हमास की ओर से इस प्रस्ताव को खारिज करने के संकेत मिले हैं।
गाजा शहर पूरी तरह घिरा
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने घोषणा की है कि गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया गया है। नेट्ज़रीम कॉरिडोर को भूमध्य सागर तक बढ़ाकर गाजा को पूरी तरह बाकी इलाकों से काट दिया गया है। काट्ज़ ने चेतावनी दी कि जो लोग शहर खाली नहीं करेंगे उन्हें आतंकियों का समर्थक मानकर कार्रवाई की जाएगी।
शांति योजना पर विवाद
ट्रंप की योजना में युद्धविराम, इजरायली बंधकों की रिहाई, धीरे-धीरे इजरायली सेना की वापसी, हमास का निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय निगरानी में अंतरिम सरकार का गठन शामिल है।
हमास का कहना है कि बिना स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की गारंटी के वह हथियार छोड़ने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि उसके इस प्रस्ताव को नामंजूर करने की संभावना है।
गाजा में इंसानी त्रासदी
गाजा शहर में अभी भी लगभग तीन लाख लोग फंसे हुए हैं। गरीबी, परिवहन की कमी और दक्षिण में शिविरों की भीड़ के कारण लोगों के पास सुरक्षित जगह तक पहुंचने का रास्ता नहीं है। रेड क्रॉस ने चेतावनी दी है कि इजरायल जबरन विस्थापन कर रहा है और नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी से बच नहीं सकता।
रणनीति पर सवाल
विशेषज्ञों का मानना है कि क्या ट्रंप और नेतन्याहू ने ऐसा शांति प्रस्ताव जानबूझकर बनाया जिसे हमास ठुकरा दे, ताकि गाजा को खाली कराने का रास्ता साफ हो सके।
फिलहाल गाजा में युद्धविराम की उम्मीदें बेहद कमजोर होती जा रही हैं और हालात और गंभीर होते दिख रहे हैं।