रुद्रपुर। ईदगाह बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने ईदगाह की जमीन को मुक्त कराने की मांग को लेकर उपवास कार्यक्रम आयोजित किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम और प्रशासन से ईदगाह परिसर से कब्जा हटाकर उसे मुस्लिम समुदाय को सौंपने की मांग की।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान ने कहा कि सात दिसंबर को नगर निगम और प्रशासन ने बिना किसी पूर्व संवाद के ईदगाह मैदान पर कब्जा कर उसे बंद कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई से पहले मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा ईदगाह, मदरसा, मस्जिद, कब्रिस्तान, करबला और मजार से जुड़े पदाधिकारियों से कोई राय-मशविरा नहीं किया गया।

साजिद खान ने कहा कि ईदगाह परिसर में बारात घर भी मौजूद है, जहां लोग विवाह सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते थे। परिसर बंद होने से आमजन को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर पार्षद परवेज कुरैशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा ने कहा कि ईदगाह परिसर में स्थित स्कूल और मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों तथा आसपास के बच्चों से उनका खेल का मैदान छिन गया है, जिससे शिक्षा और खेल गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।

ईदगाह कमेटी के सदर वाहिद मियां की अध्यक्षता में हुए इस उपवास कार्यक्रम में कैलाश भट्ट, शिवदेव सिंह, राजेश तिवारी, सुनीता, रविंदर कौर, पूर्व सभासद सलीम अहमद, नूर अहमद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *