नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को बड़ी घटना सामने आई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान हमला कर दिया गया। इस घटना से वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 41 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।
आरोपी ने पहले दिया कागज, फिर मारा थप्पड़
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी जनसुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता के पास पहुंचा। उसने सबसे पहले उन्हें एक कागज थमाया और अचानक थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने सीएम के बाल खींचने और गाली-गलौज करने की भी कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
VIDEO | Delhi Chief Minister Rekha Gupta was allegedly attacked at a ‘Jan Sunwai’ programme at her official residence in Civil Lines. Visuals from outside her residence.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Fv2Dfb0Gxc
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुंचे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है ताकि हमले की वजह का पता लगाया जा सके।
नेताओं की प्रतिक्रियाएं
-
बीजेपी की प्रतिक्रिया: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस हमले की निंदा की और कहा कि इस तरह का कृत्य बेहद शर्मनाक है। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे विरोधियों की साजिश बताया।
-
#WATCH | Attack on Delhi CM Rekha Gupta during Jan Sunvai | Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, “I strongly condemn the attack on the CM during Jan Sunvai. She worries for Delhi day and night. This is a conspiracy by rivals, they can’t tolerate that a CM remains amid the… pic.twitter.com/ZkFU8BYqz2
— ANI (@ANI) August 20, 2025
-
कांग्रेस का बयान: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि यह घटना दुखद है और महिला सुरक्षा पर सवाल उठाती है। “अगर मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?”
चश्मदीदों ने बताया क्या हुआ
घटना के समय मौजूद शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वह शिकायत लेकर आए थे, तभी अचानक सीएम को थप्पड़ मारा गया और माहौल बिगड़ गया। वहीं, एक अन्य महिला अंजलि ने कहा कि आरोपी अचानक भड़क गया और सीएम पर हमला कर दिया।
#WATCH | Attack on Delhi CM Rekha Gupta during Jan Sunvai | Anjali, who was present at the spot, says, “This is wrong. Everyone has the right to Jan Sunvai. If an imposter can slap her, this is a big deal…I was there…The person was speaking and he suddenly slapped. Police… pic.twitter.com/fsQCY8Jl0P
— ANI (@ANI) August 20, 2025