राज्य सरकारों की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. बावजूद इसके महिलाओं के साथ रेप और छेड़खानी की खबरें सामने आती रहती हैं. अब ऐसा ही एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के द्वारका इलाके में एक महिला के साथ उसके परिचित व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया. इस बात की जानकारी पुलिस ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस के मुताबिक महिला को नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के बहाने बुलाया था. इसी दौरान उसके साथ बलात्कार किया गया.

पुलिस ने बताया कि मामले में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जानकारी रविवार को मोहन गार्डन थाने में पीसीआर कॉल के जरिए दी गई थी.

अधिकारी ने बताया कि महिला को आरोपी ने फोन किया और रविवार को नौकरी के लिए साक्षात्कार देने के लिए बुलाया. जिसके बाद महिला घर से उसके पास मिलने गई. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल महिला की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी इलेक्ट्रीशियन का काम करता है और वह महिला को पहले से ही जानता था.

By