गाजियाबाद में आज से 12वीं तक की क्‍लास ऑनलाइन कर दी गई हैं। यह फैसला जिला प्रशासन ने ग्रैप स्टेज 4 की पाबंदियां लागू होने के बाद लिया है। इससे पहले कुछ स्‍कूल पहले से अपनी ओर से 8वीं तक ऑनलाइन मोड में क्‍लास ले रहे थे।

गाजियाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर

दिल्ली और एनसीआर के जिलों में तेजी से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसे लेकर सरकारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रैप स्टेज 4 की पाबंदियां लागू कर दीं। जिले का औसत एक्यूआई 438 रिकॉर्ड किया गया। प्रदूषण को कंट्रोल किए जाने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। अभी भी सड़कें टूटी हैं, वहां से धूल उड़ रही है। पुरानी गाड़ियां भी सड़कों पर दौड़ रही हैं। इतना ही नहीं जुगाड़ वाहन भी धुआं उड़ाते हुए चल रहे हैं।

लोनी का एक्यूआई पहुंचा 475

लोनी नंबर एक पर बना हुआ है। यहां का एक्यूआई सोमवार को 475 रिकॉर्ड किया गया। इंदिरापुरम एरिया में 395, संजयनगर का 428 और वसुंधरा का 453 रहा। लोगों का कहना है कि प्रदूषण मापने की मशीन जितना दिखा रही है उससे अधिक प्रदूषण हो रहा है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो अभी हवा की रफ्तार थमी हुई है। इसलिए अभी दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। दो दिन के बाद हवा चलने की संभावना बन रही है। फिर कोहरा और धुंध का प्रकोप कम होगा।

अवैध रूप से फैक्ट्रियों का संचालन

अवैध रूप से फैक्ट्रियों का भी संचालन हो रहा है। वहां से निकलने वाले धुएं से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। यूपीपीसीबी के अलावा जीडीए की तरफ से भी इस दिशा में कोई खास एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

स्‍कूलों में ऑनलाइन क्‍लास का फैसला

स्‍कूलों में ऑनलाइन क्‍लास का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है। इससे पहले कुछ स्‍कूल पहले से अपनी ओर से 8वीं तक ऑनलाइन मोड में क्‍लास ले रहे थे।

प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने की वजह

प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने की वजह पराली के धुएं की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा ज्यादा खराब हो गई है।

जिला प्रशासन की चेतावनी

जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर प्रदूषण के स्तर में कमी नहीं आती है तो और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *