रायबरेली (उत्तर प्रदेश):
उत्तर प्रदेश की राजनीति में चर्चित चेहरा और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। बुधवार को रायबरेली के सारस चौराहे पर स्वागत के दौरान अचानक एक युवक ने माला पहनाते समय स्वामी प्रसाद को थप्पड़ मार दिया। यह हमला तब हुआ जब मौर्य फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके हुए थे और उनके कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे।
जैसे ही युवक ने माला पहनाई, उसने अचानक उनके चेहरे पर पीछे से थप्पड़ मार दिया, जिससे मौके पर मौजूद समर्थक भड़क उठे और उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़कर जमकर पीटा। आरोपियों को भीड़ से किसी तरह पुलिस ने छुड़ाया और हिरासत में ले लिया।
हमलावर ने कहा – “स्वामी प्रसाद करते हैं सनातन और भगवान राम का अपमान”
गिरफ्तार हमलावर रोहित द्विवेदी ने पूछताछ में बताया कि वह करणी सेना से जुड़ा है और उसने यह हमला स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन, भगवान राम और ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणियों से नाराज होकर किया है। आरोपी का कहना है कि मौर्य लगातार सनातन धर्म और ब्राह्मण समाज का अपमान करते हैं, इसलिए उसने थप्पड़ मारा।
VIDEO | Raebareli: A person tried to slap former UP minister Swami Prasad Maurya during a public event. The accused was later thrashed by the supporters of the leader before the police detained him. #UPNews #UttarPradeshNews
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/OyXIJnyjOa
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2025
उसके साथ मौजूद दूसरा आरोपी शिवम यादव भी पुलिस की गिरफ्त में है। दोनों युवकों के खिलाफ मिल एरिया थाना में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
स्वामी प्रसाद मौर्य का हमला पर पलटवार – ‘गुंडों को मिला है अपराध का लाइसेंस’
घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“ये करणी सेना के नाम पर कीड़े-मकोड़े हैं, जो दिनदहाड़े कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। योगी सरकार में गुंडे-माफियाओं के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वे पुलिस की मौजूदगी में हमले कर रहे हैं। एक जाति विशेष को अपराध करने की खुली छूट मिल चुकी है।“
पहले भी हो चुका है मौर्य पर हमला
यह पहला मौका नहीं है जब स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ हो। दो साल पहले लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान भी उन पर जूता फेंका गया था। तब हमलावर वकील की पोशाक में था और मंच के पास तक पहुंच गया था। हालांकि, समर्थकों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा था। उस समय भी पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, सियासत गरम
रायबरेली की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दिनदहाड़े चौराहे पर पूर्व मंत्री पर हमला होने से न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे हैं, बल्कि प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। घटना के बाद से ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।