काशीपुर। दो दिन से लापता चल रही दो वर्षीय मासूम लाईबा का शव 45 घंटे बाद उसके घर से करीब 40 मीटर दूर स्थित मछली पालन तालाब से बरामद हुआ। शव मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

After 45 hours, the body of the child was found in a pond 40 meters away from the house.

जानकारी के अनुसार, कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा निवासी अशफाक की दो वर्षीय बेटी लाईबा रविवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक घर के बाहर से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बच्ची की तलाश में सोमवार को रुद्रपुर से फोरेंसिक टीम और काठगोदाम से डॉग स्क्वॉड बुलाई गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह पुलिस ने जल पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ फिर सर्च अभियान शुरू किया। पूरे गांव में आवाजाही रोक दी गई और क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई।

खोज के दौरान डॉग “टाइगर” सूंघते हुए घर से लगभग 40 मीटर दूर मत्स्य पालन तालाब तक पहुंचा और वहीं रुक गया। इसके बाद जल पुलिस ने तालाब में उतरकर पौने 12 बजे बच्ची का शव बाहर निकाला।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताया गया है। मृतका के पिता अशफाक ने बताया कि उनके पांच बच्चों में लाईबा सबसे छोटी थी और घटना के समय उनकी पत्नी घर के अंदर वाशिंग मशीन से कपड़े धो रही थीं।

पुलिस का बयान:
सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने बताया, “लापता बच्ची का शव घर से लगभग 30-40 मीटर दूर तालाब से मिला है। आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। प्राथमिक जांच में अनुमान है कि बच्ची खेत जा रहे पिता के पीछे चली गई होगी और पैर फिसलने से तालाब में गिर गई होगी।”

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *