जब भारतीय सेना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकियों पर सर्जिकल वार कर रही थी, तब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारत के भीतर अपना जासूसी नेटवर्क मजबूत करने में जुटी थी। बीते 15 दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से ऐसे 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो ISI के लिए भारत से खुफिया जानकारी भेज रहे थे। इनमें यूट्यूबर, छात्र, ड्रग्स तस्कर और आम नागरिक शामिल हैं। सबसे चौंकाने वाला नाम है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाक एजेंटों के संपर्क में थी और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पक्ष में माहौल बना रही थी।


पंजाब में सबसे बड़ी साजिश, 6 जासूस गिरफ्तार

सबसे पहले 4 मई को अमृतसर से फलकशेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों ने पाकिस्तान को भारत की सैन्य छावनियों और एयरबेस की जानकारी भेजी थी। यह दोनों हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के जरिये ISI एजेंटों के संपर्क में आए थे। इसके बाद 11 मई को गजाला और यामीन मोहम्मद को मालेरकोटला से पकड़ा गया। गजाला को शादी का झांसा देकर एक पाक एजेंट दानिश ने फंसाया और वह पैसे पहुंचाने का काम करने लगी। यामीन यूपीआई से ट्रांजेक्शन करता था।

13 मई को गुरदासपुर से सुखप्रीत सिंह और करनबीर सिंह गिरफ्तार हुए। इन्होंने सेना की मूवमेंट और सीमावर्ती इलाकों की जानकारी लीक की थी। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों पहले ड्रग तस्करी में सक्रिय थे और वहीं से ISI के संपर्क में आए।


हरियाणा में भी ISI का गहरा नेटवर्क, 5 गिरफ्तार

हरियाणा से ISI से जुड़े पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई। 15 मई को पानीपत से नौमान इलाही पकड़ा गया, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है और ISI एजेंटों को जानकारी देता था। 16 मई को कैथल से देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसने 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी और वहां चार पाक एजेंटों के संपर्क में आया था। पुलिस को शक है कि वह हनीट्रैप का शिकार हुआ।

नूंह जिले से अरमान और नीम-हकीम मोहम्मद तारीफ को पकड़ा गया है। तारीफ पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान में एक अधिकारी को सिम कार्ड उपलब्ध कराया और वहां जाने की बात भी स्वीकार की है।


ज्योति मल्होत्रा का खुलासा: यूट्यूब से पाकिस्तान के लिए प्रचार

16 मई को हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने सभी को चौंका दिया। उसका चैनल ‘Travel with JO’ नाम से चलता है और उसके 3.7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उसने पाकिस्तान यात्रा पर आधारित वीडियो बनाए थे जैसे “Indian Girl in Pakistan” और “Exploring Lahore”। वह पाकिस्तान एंबेसी के अफसर दानिश के संपर्क में थी और ISI का इस्तेमाल उसके जरिए भारत के खिलाफ सॉफ्ट नैरेटिव तैयार करने में हो रहा था। पुलिस के अनुसार, वह पाकिस्तान और चीन की कई यात्राएं कर चुकी है और वह पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है।


उत्तर प्रदेश से भी एक गिरफ्तार, तस्करी से जुड़ा कनेक्शन

यूपी के रामपुर से शहजाद नामक युवक को भी पकड़ा गया है, जो ISI एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के साथ-साथ बॉर्डर के जरिए कॉस्मेटिक्स और मसालों की तस्करी में शामिल था। उसकी गतिविधियों पर पहले से ही STF की नजर थी।


अभी कई और संदिग्ध एजेंसियों के रडार पर

जांच एजेंसियों को शक है कि अभी कई और लोग ISI के नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। हर गिरफ्तारी के साथ नए लिंक सामने आ रहे हैं। यह साफ हो चुका है कि ISI भारत में जासूसी के लिए सोशल मीडिया, हनीट्रैप, ड्रग्स नेटवर्क और पैसों के लालच का इस्तेमाल कर रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *