पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले से एक युवक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गगन भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी बेहद संवेदनशील जानकारियां ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को भेज रहा था।
मोबाइल से मिले सबूत, हो चुकी थी जानकारी साझा
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिसमें वह सूचनाएं मौजूद थीं जो उसने पहले ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के साथ साझा कर दी थीं।
ISI और खालिस्तानी लिंक का खुलासा
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट से मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तरनतारन पुलिस ने गगनदीप को गिरफ्तार किया। वह पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला और ISI एजेंट्स के सीधे संपर्क में था।
सेना की तैनाती और रणनीति से जुड़ी जानकारी लीक
जांच में पता चला है कि गगनदीप सेना की तैनाती, रणनीतिक स्थानों और सुरक्षा तैयारियों से जुड़ी गोपनीय जानकारियां लीक कर रहा था, जिससे देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता था।
Acting swiftly on information received from Counter-Intelligence-Punjab, @TarnTaranPolice, in a joint operation arrests Gagandeep Singh @ Gagan, a resident of Mohalla Rodupur, Gali Nazar Singh Wali, #TarnTaran.
Arrested accused had been in contact with the #Pakistan #ISI and… pic.twitter.com/JIuLVToIMk
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 3, 2025
पैसे के बदले करता था जासूसी
आरोपी को पाकिस्तानी एजेंटों से भारतीय माध्यमों के जरिए भुगतान किया जा रहा था। वह बीते पांच वर्षों से खालिस्तानी नेटवर्क के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा था।
आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत केस दर्ज
तरनतारन के पीएस सिटी थाने में गगनदीप के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।