गुजरात के कच्छ जिले से सुरक्षा एजेंसियों ने एक चौंकाने वाला जासूसी मामला उजागर किया है। आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने एक हेल्थ वर्कर सहदेव सिंह गोहिल को भारतीय वायुसेना (IAF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी महिला एजेंट को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह एजेंट एक 28 वर्षीय महिला थी, जो खुद को ‘अदिति भारद्वाज’ के नाम से पेश कर रही थी। दोनों के बीच संपर्क 2023 में व्हाट्सएप के माध्यम से शुरू हुआ था।

पाक एजेंट से ऐसे जुड़ा संपर्क

गोहिल ने महिला एजेंट के कहने पर वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल की नई और निर्माणाधीन लोकेशनों की तस्वीरें व वीडियो जुटाए और व्हाट्सएप के ज़रिए साझा किए। शुरुआती पूछताछ में उसने माना कि महिला लगातार उससे जानकारी मंगवाती थी और उसके लिए उसने अलग सिम कार्ड भी खरीदा।

नकदी में मिला भुगतान

ATS के मुताबिक, गोहिल को इस जानकारी के बदले एक अज्ञात शख्स से 40,000 रुपये नकद मिले। जांच में पता चला कि जिन मोबाइल नंबरों पर उसने सूचनाएं भेजीं, वे पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे। सिम कार्ड भी उसने खुद के आधार कार्ड पर लिया था और उसी से व्हाट्सएप चालू कर महिला एजेंट को सक्रिय किया।

गंभीर सुरक्षा उल्लंघन

गोहिल से पूछताछ के बाद सामने आया कि वह लंबे समय से इस महिला एजेंट के संपर्क में था और जानबूझकर देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां लीक कर रहा था। सभी सबूतों को देखते हुए उसके खिलाफ देशद्रोह, जासूसी और IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

बढ़ते जासूसी मामलों से एजेंसियां सतर्क

यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब देश के विभिन्न हिस्सों में जासूसी से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हाल के हफ्तों में एक यूट्यूबर, एक कारोबारी और एक सिक्योरिटी गार्ड समेत कुल 10 लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *