बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर समाजिक मुद्दों से जुड़े संदेश साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इसकी जमकर तारीफ कर रहा है।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक सिगरेट-गुटखा की दुकान के पास खड़ा होकर एक नया बिस्किट लोगों को टेस्ट करने के लिए देता है। वो कहता है, “ये नया बिस्किट लॉन्च हुआ है, खाकर बताइए कैसा है।” कुछ लोग बिस्किट खाते हैं, लेकिन तुरंत थूक देते हैं। वजह? बिस्किट के पैकेट पर लिखा होता है – “इसे खाने से कैंसर हो सकता है।”
लोग चेतावनी पढ़ते ही बिस्किट खाने से मना कर देते हैं। इसी पर युवक सवाल करता है – “जब बिस्किट पर लिखी वॉर्निंग देखकर डर गए, तो सिगरेट पर वही चेतावनी पढ़कर भी क्यों नहीं रुकते?”
T 5398 – Such an innovative idea .. 🙏 pic.twitter.com/T0UGRLVKGM
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2025
वीडियो के आखिर में एक आवाज आती है –
“जब वही कैंसर वाली चेतावनी बिस्किट पर डाली तो आपने तुरंत पकड़ ली… वाह! अब अगली बार यही समझदारी सिगरेट लेते हुए भी दिखाइएगा।”
यह वीडियो वर्ल्ड नो टोबैको डे के मौके पर इंडियन कैंसर सोसाइटी द्वारा जारी किया गया है।
अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – “बहुत ही इनोवेटिव आइडिया है।”
वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं –
“सीधा और सटीक मैसेज, अब समझ आ गया!”
“बदलाव ऐसी ही सोच से शुरू होता है।”