देहरादून। राजधानी में शनिवार देर रात रफ्तार का कहर सामने आया। शिमला बाईपास रोड के सेंट ज्यूड्स चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद कई लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद कार चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, बुड्ढी गांव निवासी मुजम्मिल ने अपनी कार वसीम के वर्कशॉप में रिपेयर के लिए दी थी। शनिवार रात वर्कशॉप में काम कर रहे अब्बू ने वाहन की मेंटेनेंस जांच के लिए कार बाहर निकाली।
उसी समय, जितेंद्र बिष्ट अपने दोस्त वासु के जन्मदिन समारोह के लिए कार्यालय में मौजूद थे। उनके साथ ऋतिक, ओमी सजवान और वैभव रावत भी थे। रात लगभग 8 बजे केक काटने के बाद जब सभी घर लौट रहे थे, तब तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र कार के नीचे आ गए और ऋतिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया।
पुलिस ने हादसे में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर लिया है। वर्कशॉप के मालिक वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है।
जितेंद्र सिंह बिष्ट वर्ष 2018 में एबीवीपी छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे और वर्तमान में भाजपा महानगर महामंत्री के पद पर कार्यरत थे। उनके असमय निधन से छात्र व राजनीतिक समुदाय में शोक की लहर है।