नागांव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम को रेल और सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने गुवाहाटी (कामाख्या)–रोहतक और डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने नागांव जिले के कालियाबोर में नेशनल हाईवे-715 के कालियाबोर–नुमालीगढ़ सेक्शन को चार लेन करने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

करीब 86 किलोमीटर लंबा काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना में 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर शामिल है, जो काजीरंगा नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा। साथ ही 21 किलोमीटर का बाईपास सेक्शन बनाया जाएगा, जबकि मौजूदा एनएच-715 के लगभग 30 किलोमीटर हिस्से को दो लेन से बढ़ाकर चार लेन किया जाएगा।
इस परियोजना का उद्देश्य काजीरंगा की समृद्ध जैव-विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। यह कॉरिडोर नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे अपर असम, विशेषकर डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जैसे इलाकों की कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा।
#WATCH | Kaliabor, Assam | PM Narendra Modi flags off 2 New Amrit Bharat Express trains – Guwahati (Kamakhya)-Rohtak Amrit Bharat Express and Dibrugarh-Lucknow (Gomti Nagar) Amrit Bharat Express.
Source: DD pic.twitter.com/k3kzherA4t
— ANI (@ANI) January 18, 2026
एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर से वन्यजीवों की निर्बाध आवाजाही संभव होगी और मानव–वन्यजीव संघर्ष में कमी आएगी। इससे सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, यात्रा समय घटेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही यह परियोजना यात्रियों और माल परिवहन के बढ़ते दबाव को भी प्रभावी ढंग से संभाल सकेगी।
परियोजना के तहत जाखलाबंधा और बोकाखाट में बाईपास का निर्माण किया जाएगा, जिससे कस्बों में ट्रैफिक जाम कम होगा, शहरी आवागमन बेहतर बनेगा और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के मॉडल का भी अवलोकन किया।
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी प्रधानमंत्री के प्रति जनता के जबरदस्त उत्साह और विश्वास को दर्शाती है।
