नई दिल्ली/रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के तहत भारत मंडपम में आयोजित युवाओं से संवाद कार्यक्रम में रुद्रपुर के युवा वैज्ञानिक ठाकुर रुद्र प्रताप सिंह को मंच संचालन और समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। वर्ष 2025 में कक्षा 10 के सीबीएसई नेशनल टॉपर और इसरो से प्रमाणित रुद्र प्रताप सिंह को भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

इससे पहले दिसंबर 2025 में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें सरदार यंग लीडर के रूप में चुना गया था। गुजरात सरकार के आमंत्रण पर उन्होंने करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 182 किलोमीटर की 10 दिवसीय राष्ट्रीय पदयात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्हें कई वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद का अवसर मिला, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय टम्टा, हर्ष संघवी और रिवाबा जडेजा सहित कई भाजपा और युवा संगठन के पदाधिकारी शामिल थे।

पिछले वर्ष भी ठाकुर रुद्र प्रताप सिंह विकसित भारत यंग लीडर के रूप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जहां उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद और भोज में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ था।

इस वर्ष 9 जनवरी से आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उन्हें भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा एवं किशोर विकास कार्यक्रम के तहत नेशनल एंकर के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिसमें वे देशभर के युवाओं से संवाद करेंगे और कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *