हल्द्वानी (नैनीताल)। हल्द्वानी तहसील में सोमवार 29 दिसंबर को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के अचानक औचक निरीक्षण ने तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। निरीक्षण के दौरान तहसील न्यायालय से संबंधित फाइलों का काम दो निजी युवकों द्वारा किया जा रहा था, जिसे डीएम ने गंभीर लापरवाही मानते हुए अधिकारियों को मौके पर फटकार लगाई।

डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी:
जिलाधिकारी ने तहसीलदार से पूछा कि अगर ऐसी ही व्यवस्था चली तो सिस्टम में सुधार कैसे होगा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी विवेक राय को मामले की गहन जांच के आदेश दिए और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। डीएम ने कहा कि इसी तरह की अनियमितताओं के कारण फर्जी प्रमाण पत्र जैसे गंभीर मामले सामने आते हैं।
प्रशासन और जनता में हड़कंप:
औचक निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या तहसील का काम अब निजी व्यक्तियों के भरोसे चल रहा है और क्या यही लोग प्रमाण पत्र व भूमि संबंधित मामलों का निपटारा करते हैं।
जांच और कार्रवाई:
जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में कई खामियां मिली हैं। अपर जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही गोपनीय विभाग में निजी व्यक्तियों की उपस्थिति के संबंध में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
