रुद्रपुर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में गदरपुर पुलिस ने आरोपी विवेक दास को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया था और वह पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार ठिकाना बदल रहा था। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी जांच के जरिए आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित की।

गदरपुर थाना पुलिस के अनुसार, 19 मई को पीड़ित के पिता ने तहरीर दी थी कि 17 मई को वह अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर गए थे। लौटने पर पता चला कि उनकी नाबालिग बेटी घर पर नहीं है। जांच के दौरान आरोपी विवेक दास ने पिता को फोन कर बेटी उसके पास होने की जानकारी दी और तलाश न करने की धमकी दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज कर व्यापक जांच शुरू की। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम ने करीब 2000 किलोमीटर तक पीछा किया और पश्चिम बंगाल व अयोध्या में कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा।
कुछ दिन पहले मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी प्लेटफॉर्म के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद गदरपुर पुलिस अयोध्या के रामपुर हेलवारा पोस्ट-सरारासी, निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
