रुद्रपुर/गूलरभोज। विधानसभा में विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा की गई टिप्पणी से बंगाली समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है। शनिवार को रुद्रपुर और गूलरभोज में समाज के लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए विधायक का पुतला जलाया और नारेबाजी की।

रुद्रपुर में गांधी पार्क के पास बंगाली कल्याण समिति के बैनर तले लोगों ने विधायक चौहान के बयान के खिलाफ विरोध जताया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि विधायक की टिप्पणी से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने मांग की कि विधायक सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, अन्यथा विरोध को और व्यापक रूप दिया जाएगा। इस दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष दलीप अधिकारी, परिमल राय, चंद्रशेखर गांगुली, विकास मल्लिक, संजय आईस और शुभम दास समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

वहीं, गूलरभोज के नई बस्ती चौराहे पर यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष आकाश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विधायक चौहान का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक के बयान को असंवेदनशील बताते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह नयाल, पूर्व ग्राम प्रधान मनोज देवराड़ी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास, सभासद लखबीर सिंह लक्खा, सुमित बैरागी, जयराम राजभर, प्रेम सिंह, अजीत मिस्त्री और जयंत विश्वास सहित कई लोग मौजूद रहे।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि विधायक अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तो विरोध प्रदर्शन पूरे जिले में तेज किया जाएगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *