उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे प्रशासन जल्द ही काठगोदाम से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है। इस रूट पर ट्रेन संचालन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। यह ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।

वर्तमान में उत्तराखंड में दो वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं — देहरादून से आनंद विहार (दिल्ली) और देहरादून से लखनऊ के बीच। अब तीसरी वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से राज्य के यात्रियों को तेज़, आरामदायक और आधुनिक यात्रा की सुविधा मिलने वाली है।

सूत्रों के अनुसार, नई ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। हालांकि काठगोदाम स्टेशन की सिंगल पिटलाइन के कारण ट्रेन की मेंटेनेंस चुनौती बनी हुई है। ऐसे में रेलवे प्रशासन वंदे भारत की मेंटेनेंस दिल्ली में करने पर विचार कर रहा है।

🚄 वंदे भारत दौड़ेगी 160 किमी/घंटा की रफ्तार से

काठगोदाम से रामपुर (चरमवुआ) तक 90 किलोमीटर लंबा अपग्रेड ट्रैक सेक्शन तैयार किया गया है। इस ट्रैक पर पुराने स्लीपरों की जगह 200–250 मीटर लंबे आधुनिक स्लीपर लगाए गए हैं। साथ ही पटरियों को मजबूत फेंसिंग और सुरक्षा मानकों से लैस किया गया है, जिससे ट्रेन 160 किमी/घंटा की रफ्तार से सुरक्षित रूप से चल सकेगी।

🚉 रेलवे बोर्ड को भेजे गए 11 नई ट्रेनों के प्रस्ताव

इज्जतनगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि रेलवे ने काठगोदाम–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 11 जोड़ी नई ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। प्रस्तावित ट्रेनों में शामिल हैं —

  • काठगोदाम–नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

  • रामनगर–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस

  • लालकुआं–द्वारका ट्रेन

  • इज्जतनगर–चंडीगढ़ वंदे भारत

  • इज्जतनगर–माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही उत्तराखंड में यह नई वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए एक नई सुविधा और रफ्तार लेकर आएगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *