सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी में झारखंड के गिरिडीह निवासी 27 वर्षीय इंजीनियर विजय कुमार महतो की मौत हो गई। विजय ह्युंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे और पिछले एक वर्ष से सऊदी अरब में ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 15 अक्टूबर की है। विजय अपने वर्कसाइट के पास टहल रहे थे, तभी पुलिस और स्थानीय एक्सटॉर्शन गैंग के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान विजय गोली की चपेट में आ गए। घायल अवस्था में उन्होंने अपनी पत्नी को वॉइस नोट भेजकर बताया कि उन्हें गोली लगी है और वे मदद मांग रहे हैं।

विजय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार को उनकी मौत की सूचना 24 अक्टूबर को मिली। मृतक झारखंड के डुमरी ब्लॉक के दुधापानिया गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी, माता-पिता और दो छोटे बेटे हैं — जिनकी उम्र 5 और 3 वर्ष है।

रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने पुष्टि की कि घटना जेद्दाह में हुई थी और फिलहाल विजय का शव मक्का के जुमुम स्थित पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ऑफिस की कस्टडी में है। जांच पूरी होने और पुलिस क्लियरेंस मिलने के बाद ही शव भारत भेजा जाएगा।

झारखंड श्रम विभाग की स्टेट माइग्रेंट कंट्रोल सेल की प्रमुख शिखा लक्रा ने बताया कि 31 अक्टूबर से शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

वहीं, मृतक के परिवार ने कहा है कि जब तक कंपनी मुआवजा देने पर सहमत नहीं होती, वे अंतिम संस्कार की औपचारिकताएं पूरी नहीं करेंगे। परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से न्याय और उचित मुआवजे की मांग की है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *