राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय नैनीताल जनपद दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा, यातायात और व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशन में प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है।

जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति 3 नवंबर को हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पर पहुंचेंगी, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग से नैनीताल राजभवन के लिए रवाना होंगी और वहीं रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन 4 नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मू विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करेंगी। इसके पश्चात वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेकर विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगी।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी विभागों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य समय पर और पूरी निष्ठा से पूरा करें ताकि दौरे के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने जल संस्थान को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग को अबाध बिजली व्यवस्था बनाए रखने और नगर पालिका को शहर में साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे प्राधिकरण को राष्ट्रपति के रूट पर किसी भी अव्यवस्था या बाधा को दूर करने को कहा गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी कार्यक्रम स्थलों पर एम्बुलेंस, चिकित्सक दल, कार्डियोलॉजिस्ट और फिजिशियन की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खान-पान की गुणवत्ता की निगरानी और भारत दूरसंचार विभाग को नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि राष्ट्रपति का यह दौरा राज्य के लिए गर्व का अवसर है। प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि यह भ्रमण पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक रूप से यादगार बने।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *