रुद्रपुर। जिले में डेंगू के लार्वा मिलने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को शुक्रवार को 10 नए स्थानों पर लार्वा मिला है। जानकारी के अनुसार, अप्रैल से अब तक कुल 937 जगहों पर डेंगू लार्वा की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस साल के सभी पांच डेंगू मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सात लोगों के सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, आशा कार्यकर्ता और डेंगू स्वयंसेवक लगातार घर-घर जाकर लार्वा की जांच कर रहे हैं और जहां लार्वा मिल रहा है, उसे मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरों में पानी जमा न होने दें, कूलर और गमलों की सफाई नियमित रूप से करें तथा डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतें। विभाग ने बताया कि पूरे जिले में निगरानी और फॉगिंग अभियान लगातार जारी है।
